'Loveyatri' को लेकर मिल रही धमकियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सलमान खान

सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'लवयात्री' पर पहले दिन से काफी विवाद चल रहा है. इस फिल्म के जरिए सलमान अपने जीजा आयुष शर्मा को लॉन्च कर रहे हैं. इस फिल्म का पहले नाम 'लवरात्रि' था, लेकिन विवादों और विरोध के चलते कुछ समय पहले ही सलमान ने इस फिल्म का नाम बदलकर 'लवयात्री' कर दिया है. लेकिन इस सब के बाद भी सलमान और इस फिल्म की कास्ट को मिल रही धमकियां कम नहीं हो रही हैं. ऐसे में अब सलमान खान ने सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया है.
सलमान खान ने इस फिल्म के चलते मिल रही धमकियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई का मन बना लिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा ने आज ही इस विषय पर सुनवाई का फैसला लिया है. इस मामले पर आज सुनवाई होगी.
बता दें कि कुछ समय पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस देश के किसी भी हिस्से में कोई दंडात्मक कार्यवाई नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म के खिलाफ दायर एफआईआर पर रोक लगा दी है. अब इस फिल्म के खिलाफ कोई एफआईआर दाखिल नहीं हो सकेगी.
यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. दरअसल इस फिल्म के खिलाफ कुछ हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि फिल्म का नाम नवरात्रि से मिलता-जुलता है. बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में मिली एक शिकायत के बाद सलमान के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था