Monday भी नहीं रोक पाया 'स्‍त्री' की धुंआधार स्‍पीड, बॉक्‍स ऑफिस पर चौथे दिन की इतनी कमाई

Monday भी नहीं रोक पाया स्‍त्री की धुंआधार स्‍पीड, बॉक्‍स ऑफिस पर चौथे दिन की इतनी कमाई
X

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्‍म 'स्‍त्री' ने बॉक्‍स ऑफिसपर कमाई के मामले में धमाल मचा दिया है. पहले दिन लगभग 7 करोड़ की शानदार ओपनिंग करने के बाद वीकेंड पर तो इस फिल्‍म ने मजेदार कमाई की थी. हालांकि सोमवार को इसकी कमाई की स्‍पीड में कुछ कमी आने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन हंसी और डर के इस जबरदस्‍त कॉम्‍बो को जन्‍माष्‍टमी की छुट्टी का खासा फायदा हुआ है और चौथे दिन इस फिल्‍म ने 9.70 करोड़ की कमाई की दी है.

ट्रेड एनलिस्‍ट तरण आदर्श के अनुसार रिलीज के चार दिनों में इस फिल्‍म ने अभी तक 41.97 करोड़ की कामई कर ली है. पहले दिन इस फिल्‍म ने 6.83 करोड़, दूसरे दिन 10.87 करोड़, रविवार को 14.57 करोड़ और सोमवार को 9.70 करोड़ की कमाई की है. 'स्‍त्री' की कमाई ने साबित कर दिया है कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक बिना स्‍टारवेल्‍यू वाली अच्‍छी फिल्‍मों और मजेदार कहानी के जरिए भी खींचा जा सकता है.

'स्‍त्री' ने सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोगों को अपनी ओर खींचा है. ऑस्‍ट्रेलिया में इस फिल्‍म ने राजकुमार राव की अभी तक की किसी भी फिल्‍म से ज्‍यादा कमाई की है. ऑस्‍ट्रेलिया में 'बरेली की बर्फी' ने 60,767 ऑस्‍ट्रेलियन डॉलर की कामई की थी तो वहीं 'फन्ने खां' ने यहां 58,673 ऑस्‍ट्रेलियन डॉलर की कमाई की थी.

इस फिल्म को अमर कौशिक ने निर्देशित किया है. फिल्म में राजकुमार और श्रद्धा कपूर के साथ अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बर्नजी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की कहानी एक स्त्री की है, जो चार दिन के विशेष पूजा के समय आती है और सीर्फ मर्दो को ही टारगेट करती है. उसी से बचने के लिए चंदेरी शहर के लोग अपने घर के बाहर 'ओ स्त्री कल आना' लिखकर उसे मूर्ख बनाते है उसी पर यह फिल्म आधारित है

Tags:
Next Story
Share it