संजय कपूर की संपत्ति विवाद पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, करिश्मा कपूर के बच्चों ने वसीयत को बताया फर्जी

अभिनेत्री करिश्मा कपूर के बच्चों की ओर से दायर उस याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने अपना फैसला फिलहाल सुरक्षित रख लिया है, जिसमें उन्होंने अपने दिवंगत पिता संजय कपूर की संपत्ति में हिस्सेदारी की मांग की है। इस मामले ने उस वक्त और तूल पकड़ लिया, जब अदालत में सुनवाई के दौरान करिश्मा के बच्चों की तरफ से उनकी कथित वसीयत को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए। बच्चों का दावा है कि संजय कपूर की वसीयत असली नहीं है और उनके जीवित रहते ही उसमें अवैध रूप से बदलाव किया गया।
दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान करिश्मा कपूर के बच्चों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने दलील दी कि वसीयत में संशोधन ऐसे समय किया गया, जब संजय कपूर अपने बेटे के साथ छुट्टियां मना रहे थे। उन्होंने अदालत का ध्यान इस ओर भी दिलाया कि जिस व्यक्ति ने कथित रूप से वसीयत में बदलाव किया, उसे संजय कपूर के निधन के महज एक दिन बाद ही कंपनी का डायरेक्टर नियुक्त कर दिया गया। बच्चों का कहना है कि यह पूरा घटनाक्रम संदेह पैदा करता है और वसीयत की प्रामाणिकता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
करिश्मा कपूर के बच्चों ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उनके पिता ने उन्हें अपनी संपत्ति में हिस्सा देने का भरोसा दिया था, लेकिन प्रस्तुत वसीयत में उनका नाम शामिल नहीं किया गया। उनका कहना है कि संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया कपूर ने वसीयत में हेराफेरी कर संपत्ति पर एकाधिकार करने की कोशिश की है। इसी आधार पर बच्चों के वकील ने अदालत से वसीयत की फॉरेंसिक जांच कराने की मांग की, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि दस्तावेज में किसी तरह की छेड़छाड़ हुई है या नहीं। हालांकि, प्रिया कपूर की ओर से इस मांग का कड़ा विरोध किया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रिया कपूर और वसीयत के निष्पादक को नोटिस जारी करते हुए अपना लिखित जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फिलहाल आदेश सुरक्षित रख लिया है, जिस पर आने वाले दिनों में फैसला सुनाए जाने की संभावना है।
गौरतलब है कि बिजनेसमैन संजय कपूर की निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रही है। उन्होंने तीन शादियां की थीं। उनकी पहली शादी फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से हुई थी, जो करीब चार साल चली। इसके बाद उन्होंने अभिनेत्री करिश्मा कपूर से विवाह किया, जिनसे उन्हें दो बच्चे—समायरा और कियान—हुए। वर्ष 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की प्रक्रिया शुरू की और 2016 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से तीसरी शादी की, जिनसे उनका एक बेटा अजारियस है। इसके अलावा, संजय ने प्रिया की पहले पति विक्रम चटवाल से हुई बेटी सफीरा चटवाल को भी गोद लिया था।
संजय कपूर के निधन के बाद से ही उनकी संपत्ति को लेकर विवाद सामने आने लगे थे, जो अब अदालत तक पहुंच चुका है। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का अंतिम फैसला न सिर्फ कपूर परिवार बल्कि कारोबारी और फिल्मी जगत में भी खासा असर डाल सकता है।
