Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > बम्बर ऑफर: 2,500 रुपये में मोटोरोला के 4जी स्मार्टफोन, जबकि 4,119 में पाएं आईफोन

बम्बर ऑफर: 2,500 रुपये में मोटोरोला के 4जी स्मार्टफोन, जबकि 4,119 में पाएं आईफोन

बम्बर ऑफर: 2,500 रुपये में मोटोरोला के 4जी स्मार्टफोन, जबकि 4,119 में पाएं आईफोन

यदि आप भी किसी स्मार्टफोन की...Editor

यदि आप भी किसी स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो कम कीमत में मिल जाए और उसमें सारे फीचर्स हों और साथ ही किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो तो यह खबर सिर्फ आप ही के लिए है। पिछले कुछ दिनों से अचानक से रीफर्बिस्ड स्मार्टफोन और लैपटॉप बेचने का ट्रेंड शुरू हो गया है। पहले फ्लिपकार्ट ने 2गुड नाम से एक वेबसाइट लांच किया और अब एक और वेबसाइट लांच हुई है जहां से आप आईफोन 70 फीसदी की छूट के साथ 3,399 रुपये की शुरुआती कीमत और मोटोरोला के स्मार्टफोन 4 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहे हैं तो आइए जानते हैं कि किस कंपनी का कौन-सा फोन कितने में मिल रहा है।

सबसे पहले आपको बता दें इस वेबसाइट पर ओएलएक्स और क्विकर की तरह ही सेकेंड हैंड स्मार्टफोन मिलेंगे, लेकिन यहां की अच्छी बात यह है कि कंपनी खुद फोन को चेक करती है और फिर देखती है कि फोन की कंडिशन क्या है, उसके बाद फोन के साथ वेबसाइट पर यह भी बताती है कि फोन किस कंडिशन में है। जबकि ओएलएक्स पर लोग खुद ही फोन को बेचने लगते हैं। इस वेबसाइट का नाम टोगोफोगो डॉट कॉम (togofogo.com) है। इस वेबसाइट पर सैमसंग, एप्पल, ब्लैकबेरी, सोनी, आसुस, मोटोरोला और शाओमी जैसे करीब 20 कंपनियों के सेकेंड हैंड स्मार्टफोन बिकते हैं। आइए ऑफर के बारे में जानते हैं।

मोटोरोला का मोटो जी (थर्ड जेनरेशन) का 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम वाला वेरियंट 4,489 रुपये में मिल रहा है। कंपनी का दावा है कि यह फोन पूरी तरह से ठीक है। इसमें 5 इंच की डिस्प्ले के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 4जी सपोर्ट दिया गया है।

Motorola Moto G4 Play 16GB

इसमें 5 इंच की डिस्प्ले के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2800एमएच की बैटरी है। इसमें भी 4जी सपोर्ट मिलता है। यह फोन 6,499 रुपये है। इसके अलावा मोटो ई4 प्लस का 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 7,299 रुपये में मिल रहा है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 3 जीबी रैम और 4जी सपोर्ट मिलेगा।

Motorola Moto Z Play Black

इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले, 32 जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 3510 एमएमच की बैटरी है। इसमें 3 जीबी रैम मिलेगी और यह फोन 10,849 रुपये में मिल रहा है। अगली स्लाइड में जानें आईफोन की कीमत।

इस साइट पर आईफोन 4एस का 16 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 4,119 रुपये, आईफोन 5एस का 16 जीबी वाला मॉडल 7,799 रुपये, इसका 32 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 10,299 रुपये और आईफोन 6 का 16 जीबी वाला मॉडल 11,119 रुपये में मिल रहा है। वहीं आईफोन 6 का 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 13,799 रुपये में मिल रहा है।

इसके अलावा आप इस वेबसाइट से शाओमी, नोकिया, सैमसंग और सोनी जैसी कंपनियों के भी स्मार्टफोन खरीद सकते हैंं और कंपनी को बेच भी सकते हैं। टोगोफोगो ने वर्ष 2020 तक 100 से अधिक रिटेल स्टोर खोलने की योजना है।

Tags:    
Share it
Top