यह कंपनी लांच करने वाली है दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन, मिलेगी 32GB स्टोरेज
- In गैजेट्स 3 Sept 2018 4:42 PM IST
पाल्म एक बार फिर से बाजार में अपनी हाजिरी बनाने को तैयार है। वैसे यदि आप इस कंपनी के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि पाल्म ने साल 2011 में पहला फोन लांच किया था और उसके बाद से कंपनी ने कोई फोन बाजार में नहीं उतारा। अब 7 साल बाद खबर है कि पाल्म दुनिया का सबसे छोटा फोन लांच करने की तैयारी में है।
दुनिया का सबसे छोटा फोन होने के साथ ही इस फोन में दुनिया की सबसे छोटी बैटरी होगी। फोन का नाम पेपिटो बताया जा रहा है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक पाल्म के इस फोन में 3.3 इंच की एचडी रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ 800 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर मिलेगा।
टेक्नो कैमन iAce की अनबॉक्सिंग
साथ ही बता दें कि यह एक एंड्रॉयड फोन होगा और यदि वास्तव में ऐसा होता है तो दुनिया का सबसे छोटा एंड्रॉयड स्मार्टफोन लांच करने वाली पाल्म पहली कंपनी बन जाएगी। इसके अलावा फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्चोरेज मिलेगी, हालांकि इसमें हेडफोन जैक आपको नहीं मिलेगा। यह फोन जल्द ही गोल्ड और टाइटैनियम कलर वेरियंट में लांच हो सकता है।