सैमसंग के इन दो स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, अब शुरुआती कीमत सिर्फ 8,990 रुपये
- In गैजेट्स 2 Sept 2018 4:08 PM IST
सैमसंग के दो नए स्मार्टफोन की कीमत में एक बार फिर कटौती हुई है। कटौती के बाद डुअल रियर कैमरे वाले सैमसंग गैलेक्सी जे8को 17,990 रुपये और सैमसंग गैलेक्सी जे4 के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को 8,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि लांचिंग के समय गैलेक्सी जे8 की कीमत 18,990 रुपये और गैलेक्सी जे4 के 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 9,990 रुपये थी। इन दोनों फोन की कीमत में कटौती की जानकारी मुंबई के महेश टेलीकॉम ने दी है।
सैमसंग गैलेक्सी जे4 की स्पेसिफिकेशन
फोन में 5.5 इंच की सुपर एमोलेड एचडी डिस्प्ले, 1.4 गीगाहर्ट्ज का एक्सिनोस प्रोसेसर, 2 जीबी/3 जीबी और 16 जीबी/32 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर एफ 1.9 है। वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। रियर और फ्रंट दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। इसके अलावा फोन में 3000 एमएएच की बैटरी, डुअल सिम सपोर्ट, 4जी सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.0 और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी जे8 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 6 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में फिजिकल होम नहीं दिया गया है। आप ऊपर की स्वैप करके होम, बैक और कैंसल बटन का इस्तेमाल कर सकेंगे। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।
फ्रंट कैमरे का अपर्चर f/1.9 है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि कम रौशनी में भी शानदार फोटो आएगी। इस फोन के साथ 4 जीबी रैम व 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा इस फोन में 3500 एमएएच की बैटरी, एंड्रॉयड ओरियो 8.0, दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5mm का हेडफोन जैक है।