जानिए Reliance Jio, Vodafone और BSNL के एनुअल प्लान में क्या है खास
- In गैजेट्स 21 Jan 2019 2:22 PM IST
रिलायंस जियो के आने के बाद टेलीकॉम का मार्केट पूरी तरह उसके इर्द-गिर्द घूम रही है. दूसरे टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को लगातार अपने प्लान में बदलाव करने पड़ रहे हैं साथ ही नए प्लान भी लांच करने पड़ रहे हैं, जिससे कि वे कॉम्पीटिशन में बने रह सकें. इस बीच सभी टेलीकॉम कंपनियों ने एनुअल प्लान में बदलाव किया है.
Reliance Jio का एनुअल प्लान
रिलायंस जियो का एनुअल प्लान 1699 रुपये का है. इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है. इस प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिल रहा है. इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा है. रोजाना 100 SMS भी भेजे जा सकते हैं. 24 घंटे में 1.5जीबी डेटा खत्म हो जाने के बाद इसकी स्पीड घटकर 64kbps हो जाती है.
Vodafone का एनुअल प्लान
वोडाफोन का एनुअल प्लान 1499 रुपये का है. इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है. इस दौरान अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मुफ्त है. इसके अलावा रोजाना 100 SMS भी मिल रहा है. बात अगर डेटा की करें तो रोजाना 1 जीबी डेटा मिलेगा. इसके अलावा वोडाफोन प्ले, लाइव टीवी, मूवी और म्यूजिक का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस भी मिलता है.
BSNL का एनुअल प्लान
भारतीय संचार निगम लिमिटेड का एनुअल प्लान 1699 रुपये का है. इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है. रोजाना 1.4 जीबी डेटा मिलेगा. इसके अलावा 100 SMS रोज मिलते हैं. यूजर्स को एयरटेल टीवी, विंक म्यूजिक कॉम्प्लिमेंट्री में दिया जाता है.
Airtel की बात करें तो इसका कोई एनुअल प्लान नहीं है. हालांकि, 509 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है. रोजाना 1.4 जीबी डेटा मिलता है. इस दौरान अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग फ्री है. साथ ही रोजाना 100 SMS भी मिलेंगे.