भारत में शुरू हुई SAMSUNG GALAXY A50 और GALAXY A30 की सेल,
- In गैजेट्स 2 March 2019 4:31 PM IST
साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने हाल ही में भारत में Samsung Galaxy A50, Galaxy A30 और Galaxy A10 को लॉन्च किया है. जिसमे से बताया जा रहा है कि Samsung Galaxy A50 और Galaxy A30 की भारत में बिक्री भी शुरू कर दी गई है.
Samsung Galaxy A50, Galaxy A30 की कीमत और उपलब्धता
भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी ए50 की कीमत इसके 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है और इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट वेरिएंट को 22,990 रुपये में बेचा जाना है. वहीं सेल में ए30 स्मार्टफोन 16,990 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा. यह फोन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में आएगा. बता दें कि दोनों स्मार्टफोन अभी ऑफ लाइन रिटेलर्स के पास ही उपलब्ध हैं.
डिस्प्ले - Galaxy A50 में U-शेप्ड नॉच के साथ 6.4-इंच FHD+ (1080×2340) सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले दी जा रही है, जबकि Galaxy A30 में भी 6.4-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले मिलेगी.
प्रोसेसर - A50 में ऑक्टा-कोर Exynos 9610 प्रोसेसर, A30 में ऑक्टा-कोर Exynos 7904 प्रोसेसर दिया जा रहा है.
ऑपरेटिंग सिस्टम - ये दोनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड पाई बेस्ड One UI पर काम करेंगे.
रियर कैमरा - Galaxy A50 में 25 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ट्रिप रियर मिलेगा. जबकि Galaxy A30 में डुअल रियर कैमरा सेटअप में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए जा रहे है.
बैटरी -दोनों ही फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है.