जल्द आ सकता है XIAOMI POCO F2, मिली यह बड़ी जानकारी
- In गैजेट्स 29 Dec 2018 3:49 PM IST
इन दिनों बाजार में शाओमी का पोको F1 स्मार्टपगहोंए काफी धूम मचा रहा है वहीं अब ख़बरें है कि कंपनी जल्द ही इसका अपग्रेडेड वर्जन भी पेश कर सकती है. इसके अपग्रेडेड वर्जन का नाम Poco F2 होगा. कहा जा रहा है कि कंपनी इसे अगले साल पेश कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, लॉन्च से पहले इस हैंडसेट के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं.
एक बार फिर विराट साबित हुई जियो, 399 रु का प्लान 300 रु से भी कम में उपलब्ध
बता दें कि Poco F2 फोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई को सपोर्ट कर सकता है. बता दें कि लीक्स से इस तरह की जानकारी मिल सकी है. इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2018 में Poco F1 को पेश कर चुकी है. लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई थी.
नए साल पर मोटो का नया धमाका, आ रहे हैं ये धाकड़ स्मार्टफोन्स
लिस्टिंग के अनुसार, Poco F2 फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करने में सक्षम रहेगा. जबकि इसके पहले लॉन्च हुए Poco F1 सेलफोन को कुछ दिनों पहले ही एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित मीयूआई 10 अपग्रेड मिल चुका था. कंपनी ने इस फोन को स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था. वहीं इस नए फ़ोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दे सकती है. ख़बरें है कि Poco F2 फोन 6 जीबी रैम, 8 जीबी रैम वेरिएंट में लॉन्च होने वाला है.