Facebook Messenger में जुड़ा डार्क मोड फीचर, जानें कैसे करें एक्टिवेट
- In गैजेट्स 5 March 2019 3:11 PM IST
सोशल मीडिया वेबसाइट Facebook ने अपने मैसेंजिंग सर्विस ऐप Facebook Messenger में डार्क मोड फीचर जोड़ने जा रहा है। पिछले साल मई में आयोजित डेवलपर कांफ्रेंस में फेसबुक ने इस फीचर के टेस्टिंग की बात कही थी। हालांकि आधिकारिक तौर पर कंपनी ने इस फीचर का नाम नहीं लिया था। इस फीचर को हाल ही में कुछ यूजर्स के स्मार्टफोन में स्पॉट किया गया है। इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने मैसेंजर ऐप से अपने कॉन्टैक्ट में से किसी भी यूजर को चांद (Moon) की इमोजी बनाकर भेजना होता है। इमोजी भेजते ही इसमें ऊपर की तरफ 'You found Dark Mode!' पॉपअप दिखाई देगा।इसके बाद आपको मैसेंजर में दिए गए प्रोफाइल ऑप्शन पर जाना होगा। वहीं उन्हें अपनी फोटो के नीचे ही Dark Mode का ऑप्शन दिखाई देगा। हालांकि जैसे ही इस फीचर को Enable किया जा रहा है, वैसे ही एक पॉपअप आता है कि 'इसपर अभी भी काम किया जा रहा है', जिसका मतलब ये हो सकता है कि इसके डिज़ाइन में और बदलाव किया जाएगा।इस फीचर को अपने डिवाइस में एक्टिवेट करने के लिए हम आपको कुछ आसान स्टेप बताने जा रहे हैं।सबसे पहले आपके स्मार्टफोन में फेसबुक का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना होगा।इसके बाद आप अपने फेसबुक मैसेंजर को ओपन करें।मैसेंजर ओपन करने के बाद आपको अपने कॉनटैक्ट में से किसी भी फ्रेंड को मून (चांद) की इमोजी भेजनी होगी।इमोजी भेजते ही आपके स्क्रीन पर कई सारे चांद दिखाई देंगे और ऊपर एक पॉप-अप दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा 'You found Dark Mode!'इस पॉप-अप पर टैप करते ही आपके मैसेंजर में डार्क मोड दिखाई देगा।आप स्विच के जरिए इसे इनेबल या डिसेबल भी कर सकते हैं।