'Google Pixel' स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ऐसे कर सकते हैं प्री-बुकिंग
- In गैजेट्स 18 Oct 2018 4:38 PM IST
एयरटेल ने कहा है कि गूगल के 'पिक्सल 3' (google pixel 3) और 'पिक्सल 3 एक्सएल' (pixel 3 XL) स्मार्टफोन अब उसके ऑनलाइन प्लेटफार्म पर प्री-ऑर्डर किए जा सकते हैं. एयरटेल इन डिवाइसों की डिलिवरी तीन नवंबर से शुरू करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहक अब स्मार्टफोन को डाउनपेमेंट कर ईएमआई (emi) पर भी खरीद सकते हैं, जिसके साथ बिल्ट-इन पोस्टपेड प्लान मिलेगा जिसमें डाटा, कॉलिंग और कंटेट दिए जाएंगे.
'पिक्सल 3', 'पिक्सल 3एक्सएल (64 जीबी)' और 'पिक्सल 3एक्सएल (128 जीबी)' के लिए एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर क्रमश: 17,000 रुपए, 20,000 रुपये और 29,000 रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा. इन डिवाइसों को अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. 'पिक्सल 3' की 64 जीबी वेरिएंट कीमत 71,000 रुपये तथा 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 80,000 रुपए है.
वहीं, 'पिक्सल 3 एक्सएल' के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 83,000 रुपये तथा 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 92,000 रुपए है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में 8 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा तथा 12.2 मेगापिक्सल के सिंगल सेंसर का पिछला कैमरा दिया गया है.