Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > Honor View 20 पिन-होल डिस्प्ले के साथ भारत में होगा लॉन्च,

Honor View 20 पिन-होल डिस्प्ले के साथ भारत में होगा लॉन्च,

Honor View 20 पिन-होल डिस्प्ले के साथ भारत में होगा लॉन्च,

Honor View 20 (ग्लोबल बाजार...Editor

Honor View 20 (ग्लोबल बाजार में) या Honor V20 (चीनी बाजार में) को कल चीन में लॉन्च किया गया है। Honor View 20 कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो पिन होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा। इससे पहले Honor की पैरेंट कंपनी Huawei ने Huawei Nova 4 को चीनी बाजार में इसी फीचर के साथ लॉन्च किया है। Huawei Nova 4 दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो पिन-होल या पंच होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है। साथ ही इसमें 48 मेगापिक्सल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरा दिया गया है।

Amazon पर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

कंपनी Honor V20 को चीनी मार्केट में लॉन्च करने के बाद भारत में भी इसे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत में इसे Honor View 20 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। Honor View 20 को एक्सक्लूसिविली Amazon इंडिया पर लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए Amazon इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है। अगर, आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो इसे आप Amazon से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में

Honor V20 कीमत

Honor V20 के बेस वेरिएंट (6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट) को चीन में CNY 2999 (लगभग 30,000 रुपये) की कीमत में लॉऩ्च किया गया है। जबकि, इसके अलावा 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भी लॉन्च किया गया है। इस हाई एंड वेरिएंट को CNY 3499 (लगभग 35,500 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने चीनी बाजार के लिए एक 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट भी लॉन्च किया है। इस वेरिएंट की कीमत CNY 3999 (लगभग 40,000 रुपये) रखी गई है।

Honor V20 के स्पेसिफिकेशन्स

Honor V20 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन पिन होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसका मतलब यह है कि यूजर्स को डिस्प्ले का पूरा व्यू मिलेगा। फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन की रिजोल्यूशन 2310x1080 पिक्सल दिया गया है। फोन में Kirin 980 फ्लैगशिप चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन GPU Turbo 2.0 सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 9 लिक्विड कूलिंग तकनीक दी गई है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ दिया गया है। फोन में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी के मुताबिक ये स्मार्टफोन सुपर फास्ट चार्ज टेक्नॉलॉजी को सपोर्ट करती है। इसमें Android Pie बेस्ड Magic UI 2.0 यूजर इंटरफेस दिया गया है।

Share it
Top