Huawei P20 Lite 2019 4 रियर कैमरा समेत 4000 एमएएच बैटरी से होगा लैस
- In गैजेट्स 18 May 2019 4:58 PM IST
Huawei P20 Lite 2019 स्मार्टफोन से संबंधित जानकारी पिछले हफ्ते सामने आई थी. इसकी कुछ इमेजेज भी लीक हुई थीं जिससे पता चला था कि फोन में पंच-होल डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा दिया जाएगा। खबरों के मुताबिक, इस फोन को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इमेजेज के बाद Huawei P20 Lite 2019 की स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हुई हैं। खबरों के मुताबिक, फोन को 21 जून को लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसकी कीमत 280 यूरो यानी करीब 22,000 रुपये हो सकती है।
Huawei P20 Lite 2019 के संभावित फीचर्स: यह फीचर्स Roland Quandt ने ट्विटर पर पोस्ट किए हैं। यह फोन मिडनाइट ब्लैक, ग्रेडिएंट ब्लू और चार्जिंग रेड कलर ऑप्शन में आ सकता है। इसमें 6.4 इंच का आईपीएस फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद हो सकता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340 × 1080 होगा। साथ ही आस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 होगा। इस पर 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले की प्रोटेक्शन मौजूद होगी। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई के साथ पेश किए जाने की संभावना है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज 12nm हाईसिलिकॉन किरीन 710 ऑक्टा-कोर प्रोससेर और 4 जीबी रैम से लैस होगा। वहीं, फोन में 64 जीबी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी जाने की संभावना है।
फोन में रियर फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा मौजूद हो सकता हैजिसका प्राइमरी सेंसर 24 मेगापिक्सल, सेकेंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल, तीसर सेंसर 2 मेगापिक्सल और चौथा सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। फोन को पावर देन के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने में सक्षम होगी।