Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > Huawei P30 Pro किया गया स्पॉट, 8GB रैम और चार कैमरे के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

Huawei P30 Pro किया गया स्पॉट, 8GB रैम और चार कैमरे के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

Huawei P30 Pro किया गया स्पॉट, 8GB रैम और चार कैमरे के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी...Editor

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei का नया स्मार्टफोन Huawei P30 Pro सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के रेड कलर वेरिएंट मॉडल को एक टिप्सटर ने ट्वीट भी किया है। Huawei P20 Pro को पिछले साल पहली तिमाही में पेश किया गया था। इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.1 का OLED डिस्प्ले नॉच के साथ दिया गया था। इस प्रीमियम स्मार्टफोन के अगले सीरीज Huawei P30 Pro को अगले कुछ सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के दो मॉडल Huawei P30 और Huawei P30 Pro पेश किए जा सकते हैं। पिछले कुछ दिनों में इन दोनों स्मार्टफोन्स के कुछ लीक्स सामने आए हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक, Huawei P30 Pro को हाल ही में टेस्टिंग प्लेटफॉर्म Antutu पर VOG-L29 मॉडल के नाम से लिस्ट किया गया है। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक फोन 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके स्टोरेज को Antutu पर 2,86,152 स्कोर मिला है। हालांकि, Huawei P30 Pro का स्कोर पिछले साल लॉन्च हुए Huawei P20 Pro से कम है। अब यह देखना है कि इस स्मार्टफोन का रिटेल यूनिट कितना स्कोर करता है। इसके अलावा इसका सिंगल कोर प्रोसेसिंग यूनिट का स्कोर 3289 दर्ज किया गया है। वहीं, इसके मल्टी कोर प्रोसेसिंग यूनिट का स्कोर 9817 दर्ज किया गया है।फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन 7nm HiSIllicon Kirin 980 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन में 10-कोर माली जीपीयू दिया जा सकता है। Huawei P30 Pro के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रिजोल्यूशन 2340x1080 दिया जा सकता है। फोन वाटरड्रॉप नॉच और एंड्रॉइड 9.0 पाई पर आधारित EMIUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन कर सकता है। फोन 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के अलावा दो अन्य वेरिएंट्स के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है।फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। फोन के प्राइमरी रियर कैमरे की बात करें तो इसमें 40 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा एक टेलिफोटो सेंसर और एक 3D सेंसर दिया जा सकता है। इसके फ्रंट कैमरे की बात करे तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इसके कैमरे की तस्वीर का इस्तेमाल एड के लिए किया गया है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला Samsung के Galaxy S10+ सीरीज के साथ हो सकता है। Galaxy S10+ का रिव्यू आर्टिकल में दिए गए वीडियो में देख सकते हैं। इस स्मार्टफोन्स के लॉन्च और फीचर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए जागरण टेक के साथ बने रहें। Huawei के स्मार्टफोन्स के एक्सेसरीज खरीदें यहां।

Share it
Top