Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > Huawei Y9 2019 भारत में हुआ लांच, जानें कीमत व सभी फीचर्स

Huawei Y9 2019 भारत में हुआ लांच, जानें कीमत व सभी फीचर्स

Huawei Y9 2019 भारत में हुआ लांच, जानें कीमत व सभी फीचर्स

Huawei Y9 (2019) आखिरकार भारत...Editor

Huawei Y9 (2019) आखिरकार भारत में लांच हो गया है। हुवावे वाय9 2019 पिछले साल लांच हुए Huawei Y9 (2018) का अपग्रेडेड वर्जन है। Huawei Y9 (2019) की खासियतों की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा और 4000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में हाईसीलिकन किरिन 710 प्रोसेसर है।

Huawei Y9 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Huawei Y9 (2019) में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1 आधारित EMUI 8.2 ऑपरेटिंग सिस्टम और 6.5 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में हाईसीलिकन किरिन 710 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। गेमिंग के लिए फोन में जीपीयू टर्बो का सपोर्ट मिलेगा।

Huawei Y9 (2019) का कैमरा

कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं फ्रंट में भी डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.0 है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।

रियर व फ्रंट दोनों कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक और 4000mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी ने 52 घंटे के टॉकटाइम का दावा किया है। इसके अलावा फोन में ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, वाई-फाई और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।

फोन में एक साथ दो सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। कीमत की बात करें तो इस फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,990 रुपये है। फोन की बिक्री 15 जनवरी से होगी। फोन के साथ बोट का 2,990 रुपये का ब्लूटूथ हेडफोन फ्री में मिलेगा। यह फोन सफायर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा।

Tags:    
Share it
Top