Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > LG OLED बनाम Samsung (QD) OLED: जानें क्या है बड़ा अंतर

LG OLED बनाम Samsung (QD) OLED: जानें क्या है बड़ा अंतर

LG OLED बनाम Samsung (QD) OLED: जानें क्या है बड़ा अंतर

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस निर्माता...Editor

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस निर्माता कंपनियां LG और Samsung यूजर्स के लिए कई नई तकनीक लॉन्च कर रही हैं। ये कंपनियां अपने यूजर्स को बेहतर से बेहतर सर्विस उपलब्ध कराना चाहती हैं। स्क्रीन्स के मामले में भी दोनों कंपनियां नई तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं। जहां LG 8K टीवी के लिए OLED डिस्प्ले लेकर आई है। वहीं, Samsung कंपनी क्वांटम डॉट (QD) OLED या फिर QLED डिस्प्ले को प्रमोट कर रही है।LG ने बताया खुद को बेहतर:LG Signature OLED TV R की बात करें तो इसे CES 2019 में लॉन्च किया गया है। LG डिस्प्ले ने LCD को टक्कर देने के लिए OLED पैनल को पेश कर Samsung को चुनौती दी है। LG के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर Kang In-byeong ने सिओल में डिस्प्ले टेक्नोलॉजी सेशन में बताया कि OLED (ऑर्गेनिक लाइट-एमिटिंग डिओड) डिस्प्ले किस तरह से LCD (लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले) से अलग है। Kang In-byeong ने कहा कि ब्लैक का परफेक्ट शेड दिखाने में और फुल-व्यूइंग एंगल के लिए LCD में कुछ लिमिटेशन्स हैं। साथ ही यह भी बताया कि QLED भी LCD ही है जो क्वांटम डॉट शीट का इस्तेमाल करती है।Kang In-byeong ने यह भी कहा कि भविष्य में पैनल मार्केट में मौजूद कंपनियां बेहतर डिजाइन जैसे वॉलपेपर, फ्लैक्सिबल, रोलेबल और फोल्डेबल फर्म्स जैसे सेगमेंट में एक दूसरे को टक्कर देंगी।जानें LG Signature OLED TV R के बारे में:यह 65 इंच का रोलेबल स्क्रीन के साथ OLED TV है। अगर टीवी को बंद कर दिया जाएगा तो यह एक फर्नीचर की तरह लगता है। इसका जो लंबा स्टैंड दिया गया है वो एक स्लीक सिल्वर बॉक्स है। वहीं, डॉल्बी म्यूजिक साउंड सिस्टम के ऊपर स्लाइडिंग डोर लगा है जिसके हटने से स्क्रीन ऊपर की तरफ आती है। इसकी पावर बंद करते ही टीवी वापस बॉक्स में चला जाता है। LG ने इसके लिए एक स्पेशल डिजाइन पेज बनाया है जिसमें वाइड स्क्रीन शेप दिया गया है। इसमें एक मौसम की जानकारी के साथ एक घड़ी दी गई है जिसमें निजी फोटो या मूविंग एंबियंट डिजाइन दिया गया है।

Share it
Top