Moto P30, P30 Note और P30 Play 15 अगस्त को चाइनीज बाजार में होगा लांच

Moto P30, P30 Note और P30 Play 15 अगस्त को चाइनीज बाजार में होगा लांच
X

मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Moto P30, Moto P30 Note और Moto P30 Play को विश्व में सबसे पहले चाइनीज बाजार में लांच किया जा रहा है. चीन में मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, Moto P30 Play को चाइनीज बाजार में 15 अगस्त को लांच किया जाएगा. वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, Moto P30 और Moto P30 Note की कीमत करीब 20,300 रुपए के आसपास होगी. जबकि, Moto P30 Play की कीमत करीब 18,300 रुपए होगी. मोटोरोला के P मॉडल का मोबाइल वैश्विक बाजार में कब लांच होगा इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

Weibo highlights पर Moto P30 मॉडल का टीजर जारी किया गया है. उसके मुताबिक, इस स्मार्टफोन का दो वेरिएंट बाजार में आएगा. एक वेरिएंट की इंटर्नल मेमोरी 64GB और दूसरे वेरिएंट की मेमोरी 128GB होगी. दोनों वेरिएंट में RAM 6GB का ही होगा. Moto P30 के 64GB मॉडल की कीमत करीब 20,300 रुपए और 128GB मॉडल की कीमत करीब 24,300 रुपए होगी.

Moto P30 Note भी दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा. पहले मॉडल में रैम 4GB का दूसरे मॉडल में रैम 6GB का होगा. दोनों वेरिएंट की इंटर्नल मेमोरी 64GB होगी. 4GB रैम वाले मॉडल की कीमत करीब 20,300 रुपए और 6GB रैम वाले मॉडल की कीमत करीब 23,300 रुपए होगी. यह स्मार्टफोन रॉक ब्लैक इंक कलर में उपलब्ध होगा.

Moto P30 Play केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटर्नल मेमोरी होगी. फोन की कीमत करीब 18,300 रुपए होगी.

कंपनी की तरफ से Moto P30 के किसी भी मॉडल की जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, मोटोरोल के ऑफिशियल Weibo अकाउंट से Moto P30 काटीजर जारी किया गया है. उसी टीजर के हवाले से कहा जा रहा है कि सभी फोन 15 अगस्त को लांच किए जाएंगे.

ऑफिशियल टीजर के मुताबिक फोन की बैटरी 5,000mAh होगी. दूसरी तरफ AndroidPure की तरफ से मोटोरोला के इन स्मार्टफोन के 15 अगस्त को लांच होने की जानकारी दी गई है. फोन में डुअल रियर कैमरा लगा हुआ है. इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर का भी इस्तेमाल किया गया है.

Moto P30 का स्क्रीन 6.2 इंट फुल एचडी होगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा, उसमें 5 मेगापिक्सल का सेकेंड्री सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा. इस फोन में 3,000mAh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. Moto P30 Note और Moto P30 Play के क्या फीचर होंगे इसके बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है

Tags:
Next Story
Share it