Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > Nokia 8.1 बनाम R17 Pro बनाम OnePlus 6T बनाम Zenfone 5Z: जानें कौन है बेहतर

Nokia 8.1 बनाम R17 Pro बनाम OnePlus 6T बनाम Zenfone 5Z: जानें कौन है बेहतर

Nokia 8.1 बनाम R17 Pro बनाम OnePlus 6T बनाम Zenfone 5Z: जानें कौन है बेहतर

स्मार्टफोन बाजार में हाल ही...Editor

स्मार्टफोन बाजार में हाल ही में दो नई डिवाइस पेश की गई है। Nokia 8.1 को ग्लोबली तो Oppo R17 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये दोनों ही फोन प्रीमियम सेगमेंट में पेश किए गए हैं। इनके मार्केट में लॉन्च होते ही इनके प्रतिद्वंदी इन्हें टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इन स्मार्टफोन्स के सबसे बड़े कॉम्पटीटर OnePlus 6T और Zenfone 5Z हैं। यहां हम आपको Nokia 8.1, Oppo R17 Pro, OnePlus 6T और Zenfone 5Z में क्या अंतर है या फिर ये कैसे अलग हैं इसकी जानकारी दे रहे हैं।

Nokia 8.1 में 6.18 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080x2244 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 81.5 फीसद दिया गया है। Oppo R17 Pro और OnePlus 6T 6.4 इंच के फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ आते हैं। इनका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। साथ ही इन्हें वॉटरड्रॉप नॉच के साथ पेश किया गया है। दोनों ही फोन्स पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। वहीं, Zenfone 5Z में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2246 है।

Nokia 8.1 बनाम Oppo R17 Pro बनाम OnePlus 6T बनाम Zenfone 5Z: हार्डवेयर

Nokia 8.1 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 710 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी ग ईहै जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, Oppo R17 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट लगाया गया है। यह एक मिडरेज प्रोसेसर है। साथ ही इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। वहीं, OnePlus 6T में टॉप-एंड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट मौजूद है। वहीं, OnePlus 6T को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है। पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। Zenfone 5Z की बात करें तो यह 2.7 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इसमें 6 और 8 जीबी रैम दी गई है। इसके अलावा 128 जीबी और 256 जीबी की स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध है।

Nokia 8.1 बनाम Oppo R17 Pro बनाम OnePlus 6T बनाम Zenfone 5Z: सॉफ्टवेयर

Nokia 8.1 एक एंड्रॉइड वन स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। वहीं, Oppo R17 Pro कंपनी के लेटेस्ट Color OS 5.2 UI पर आधारित एंड्रॉइड ऑरियो पर काम करता है। तो OnePlus 6T कंपनी के लेटेस्ट Oxygen OS पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसके अलावा Zenfone 5Z कंपनी के ZenUI 5 पर आधारित एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो पर काम करता है।

Nokia 8.1 बनाम Oppo R17 Pro बनाम OnePlus 6T बनाम Zenfone 5Z: कैमरा

Nokia 8.1 ड्यूल रियर कैमरा Zeiss के लेंस के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल 1.4-micron पिक्सल के साथ दिया गया है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के बैक में ड्यूल LED फ्लैश दिया गया है। इसके फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Oppo R17 Pro के रियर पैनल पर तीन कैमरा सेंसर मौजूद हैं। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा जिसका अर्पचर f/1.5-2.4 है। वहीं, दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है जिसका अर्पचर f/2.6 है और तीसरा सेंसर TOF 3डी स्टीरियो कैमरा है। इसके अलावा इसका रियर कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, ड्यूल पिक्सल पीडीएएफ और अल्ट्रा नाइट मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है। अब बात करते हैं सेल्फी कैमरा की। यूजर्स को सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।

वहीं, अगर OnePlus 6T की बात करें तो इसमें ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन f/1.7 अपर्चर के साथ EIS दिया गया है। OnePlus6T के रियर कैमरा के प्राइमरी लेंस में Sony IMX 519 सेंसर और सेकेंडरी में 20 मेगापिक्सल Sony IMX 376K सेंसर मौजूद है। इसके रियर कैमरा से 30/60 fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है और स्लो-मोशन में वीडियोज 240 fps (1080p) और 480fps (720p) में रिकॉर्ड की जा सकती हैं। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें Sony IMX 371 सेंसर और f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इससे 1080p पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।

Zenfone 5Z में ड्यूल रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल सेटअप के साथ दिया गया है। वहीं, फ्रंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Share it
Top