Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > Oneplus 7 सीरीज को 14 मई को भारत समेत दुनिया के 4 देशों में एक साथ लॉन्च किया

Oneplus 7 सीरीज को 14 मई को भारत समेत दुनिया के 4 देशों में एक साथ लॉन्च किया

Oneplus 7 सीरीज को 14 मई को भारत समेत दुनिया के 4 देशों में एक साथ लॉन्च किया

Oneplus 7 सीरीज का इतंजार जल्द...Editor

Oneplus 7 सीरीज का इतंजार जल्द ही खत्म होने वाला है। Oneplus 7 सीरीज को 14 मई को भारत समेत दुनिया के 4 देशों में एक साथ लॉन्च किया जाएगा। Oneplus के सीईओ ने इन फोन्स के फीचर्स को लेकर कुछ जानकारी भी साझा की थी। इसी के साथ यह भी हिंट दी है की Oneplus के अगले स्मार्टफोन्स में नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी होगी, जो थोड़ी महंगी भी होगी। इसी के साथ यह भी कन्फर्म किया गया है की Oneplus 7 Pro में 5G सपोर्ट होगा। इसी के साथ Oneplus 7 और Oneplus 7 Pro की स्पेसिफिकेशन्स भी ऑनलाइन आ चुकी हैं। इसमें स्नैपड्रैगन 855 के साथ 5G सपोर्ट दिया जाएगा और Oneplus 7 Pro में 90Hz का डिस्प्ले मौजूद होगा।OnePlus 7, OnePlus 7 Pro लीक स्पेसिफिकेशन्स: लेटेस्ट लीक के अनुसार, Oneplus 7 Pro 5G स्मार्टफोन होगा।इसमें 3120x1440 पिक्सल्स रिजोल्यूशन, 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा।डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन में स्नैपड्रैगन 855 दिया जाएगा और फोन तीन वैरिएंट्स- 6GB/ 128GB, 8GB/ 256GB, और 12GB/ 256GB में आएगा।Oneplus 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।इस सेटअप में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP टेलीफोटो लेंस के साथ 3X जूम और 16MP वाइड-एंगल लेंस मौजूद होगा। Oneplus Pro Flagship में 4000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ 30W Warp चार्ज सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर या ऑप्टिकल सेंसिंग मॉड्यूल भी मौजूद होगा। कलर्स की बात करें तो Oneplus 7 Pro ब्लू, ग्रे और ब्राउन कलर वैरिएंट में उपलब्ध हो सकता है।Oneplus 7 Vanilla की बात करें तो इसमें Oneplus 7 Pro के मुकाबले कई फीचर्स कम होंगे।Oneplus 7 में आपको 5G सपोर्ट, 30W Warp चार्ज और 90Hz डिस्प्ले नहीं मिलेगा।Oneplus 7 में 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा।इमेज डपार्टमेन्ट में, Oneplus 7 में 48MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है।फ्रंट कैमरा को लेकर अभी कोई जनकारी उपलब्ध है है।फोन में स्नैपड्रैगन 855 होगा और फोन दो वैरिएंट- 6GB+128GB और 8GB+256GB में आएगा। फोन की बैटरी कैपेसिटी 3700mAh होगी, जिसके साथ 20W चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। पहले हुई एक लीक के मुताबिक, Oneplus 7 में Waterdrop Notch दी जा सकती है।Oneplus 7 फुल-स्क्रीन डिस्प्ले और पॉप-आप सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है। उम्मीद है की कंपनी Oneplus Bullet Wireless 2 Earbuds भी लेकर आएगी।

Tags:    
Share it
Top