Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > Redmi Note 7 Pro और Note 7S की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से Flipkart पर होगी शुरू

Redmi Note 7 Pro और Note 7S की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से Flipkart पर होगी शुरू

Redmi Note 7 Pro और Note 7S की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से Flipkart पर होगी शुरू

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी...Editor

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने कुछ ही समय पहले अपने दो लेटेस्ट हैंडसेट Redmi Note 7 Pro और Redmi Note 7S लॉन्च किया था। इन फोन्स को तब से अब तक फ्लैश सेल में ही उपलब्ध कराया जा रहा है। इनकी कीमत 10999 रुपये से शुरू है। अगर आप भी इन फोन्स को खरीदना चाहते हैं तो आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर इनकी सेल आयोजित की जाएगी। यहां से आप इन्हें खरीद पाएंगे।

Redmi Note 7 Pro की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। यह फोन नेप्ट्यून ब्लू, नेबुला रेड और स्पेस ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। ऑफर्स की बात करें तो फोन के बेस वेरिएंट पर 13,750 रुपये तक का और 6 जीबी रैम वेरिएंट पर 15,850 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से EMI के जरिए पेमेंट करने पर 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट और एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा।

Redmi Note 7 Pro के फीचर्स: इसमें 6.3 इंच का फुल HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340×1080 है। यह 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है। यह एंड्रॉइड पाई पर काम करता है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फोन में Sony IMX 586 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी मौजूद है।

Redmi Note 7S की कीमत: इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका बेस वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। अगर आप अगली सेल में इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको सेल से पहले ही अपनी सभी डिटेल्स जैसे शिपिंग एड्रेस, कार्ड डिटेल्स आदि को भरकर रखना होगा। इससे आप तुरंत चेकआउट कर पाएंगे। इस फोन का पेमेंट HDFC बैंक के कार्ड से करने पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।

Redmi Note 7S के फीचर्स: यह फोन ड्यूल सिम के साथ आता है। इसमें 6.3 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन MIUI10 आधारित एंड्रॉइड पाई पर काम करता है। यह फोन P2i स्प्लैश-रेसिस्टेंट कोटिंग के साथ स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। वही, सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।

Share it
Top