Reno सीरीज की भारत में लॉन्चिंग: Oppo

Reno सीरीज की भारत में लॉन्चिंग: Oppo
X

Oppo आज Oppo Reno सीरीज की लॉन्चिंग करने जा रही है. इसकी लॉन्चिंग नई दिल्ली में इवेंट के दौरान की जाएगी. इस सीरीज में वैनिला ओप्पो रेनो और ओप्पो रेनो 10x जून एडिशन शामिल है. इनमें यूनिक साइड-स्विंग फ्रंट कैमरा दिया गया है. ओप्पो रेनो सीरीज के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत 12pm (दोपहर) IST से होगी और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग ऑफिशियल ओप्पो रेनो इंडिया यूट्यूब चैनल पर होगी.

Next Story
Share it