Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > Vivo ने 5000mAh की बैटरी के साथ स्मार्टफोन लॉन्च किया नया...

Vivo ने 5000mAh की बैटरी के साथ स्मार्टफोन लॉन्च किया नया...

Vivo ने 5000mAh की बैटरी के साथ स्मार्टफोन लॉन्च किया नया...

चीन की स्मार्टफोन निर्माता...Editor

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने चीन में अपना एक नया स्मार्टफोन वीवो वाय3 को लॉन्च किया है। Vivo Y3 की खासियतों की बात करें तो इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरे के साथ मीडियाटेक का ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 5000एमएएच की बैटरी मिलेगी।Vivo Y3 की स्पेसिफिकेशन फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित फनटच ओएस9 दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में आपको 6.35 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1544 पिक्सल है। फोन में आपको वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। Vivo Y3 के प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में मीडियाटेक का पी35 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकेंगे।Vivo Y3 का कैमरा- इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.2 है। इसके अलावा दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस वाला है। वहीं तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ लेंस है। Vivo Y3 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे के साथ फेस अनलॉक भी मिलेगा।Vivo Y3 की बैटरी और कनेक्टिविटी- इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है। इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। JD.com की लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन के 4GB रैम और 128 जीबी वेरियंट की कीमत 1,498 चीनी युआन यानि करीब 15,200 रुपये है। यह फोन पीकॉक ब्लू और पीच पिंक कलर वेरियंट में मिलेगा। इस फोन के भारत में लॉन्च होने की अभी कोई खबर नहीं है।

Share it
Top