Vodafone ने पेश किया 180 दिन की वैधता के साथ 154 रुपये का प्रीपेड प्लान
- In गैजेट्स 30 Jan 2019 2:31 PM IST
टेलिकॉम सेक्टर में प्रीपेड टैरिफ वॉर चरम पर है। इसके तहत Airtel, Jio, BSNL, Tata Docomo, Vodafone जैसी कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देने के लिए प्रीपेड प्लान्स पेश कर रही हैं। इसी क्रम में Vodafone ने एक और नया प्लान पेश कर दिया है। इसकी कीमत 154 रुपये है। इस प्लान की वैधता 180 दिन की है। इसके तहत यूजर्स को वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इससे पहले कंपनी ने 279 और 189 रुपये के प्लान पेश किए थे जिसकी वैधता क्रमश: 84 दिन और 56 दिन है।
Vodafone 154 रुपये के प्लान की डिटेल्स:
इस प्लान में यूजर्स को 600 मिनट लोकल कॉलिंग के लिए दिए जाएंगे। इनका इस्तेमाल केवल रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक किया जाएगा। यूजर्स इसका इस्तेमाल Vodafone से Vodafone कॉलिंग के लिए ही कर सकते हैं। Vodafone से Vodafone के अलावा सभी लोकल और नेशनल कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से शुल्क देना होगा। इसके अलावा डाटा के लिए 10 पैसे प्रति KB, लोकल एसएमएस 1 रुपये और नेशनल के लिए एसएमएस 1.5 रुपये देने होंगे। इस प्लान की वैधता 180 दिन की होगी।
इस कीमत के आस-पास जियो भी 149 रुपये का प्लान ऑफर कर रहा है। हालांकि, जियो के प्लान में डाटा, कॉलिंग, एसएमएस समेत जियो ऐप का फ्री एक्सेस शामिल है। लेकिन Vodafone के प्लान मे केवल नाइट कॉलिंग की सुविधा ही दी गई है।
जियो 149 रुपये प्लान:
इस प्लान में यूजर्स को कुल 42 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन यूजर्स को 1.5 जीबी 4जी डाटा दिया जाता है। FUP खत्म होने के बाद यूजर्स को 64kbps की स्पीड दी जाएगी। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग समेत फ्री रोमिंग दी जा रही है। साथ ही 100 फ्री एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में आपको जियो ऐप का फ्री एक्सेस मिलता है जहां आप लाइव टीवी से लेकर फ्री मूवीज तक का मजा उठा सकते हैं।