डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-अगर मैंने इवांका को निकी हैली की जगह चुना तो मुझ पर लगेगा बड़ा आरोप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-अगर मैंने इवांका को निकी हैली की जगह चुना तो मुझ पर लगेगा बड़ा आरोप
X

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निकी हैली के पद छोड़ने के बाद इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि अब इस पद पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसे चुनते हैं. पहले खबरें आईं कि वह इसके लिए अपनी बेटी इवांका ट्रंप को नियुक्त कर सकते हैं. उन्होंने इस ओर इशारा भी किया, जब उन्होंने कहा, इवांका संयुक्त राष्ट्र में डायनामाइट साबित होंगी. हालांकि बाद में खुद इवांका ट्रंप ने खबरों से इनकार करते हुए कहा, वह इस पद की रेस में नहीं हैं. अब इस मामले पर खुद अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान आया है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर उन्होंने निकी हैली की जगह इवांका ट्रंप को चुना तो उन पर भाई भतीतावाद का आरोप लगेगा. ऐसे में इवांका इस मामले में सबसे बड़ा दोषी चेहरा बनकर उभरेंगी.

वॉशिंगटन में पत्रकारों ने जब उनसे इस बारे में सवाल किए, तो ट्रंप ने कहा, मैंने हैली की जगह बहुत सारे नाम सुने हैं. मैंने इवांका का भी नाम सुना है. मैंने पहले भी कहा है कि इवांका इस मामले में कमाल की साबित होंगीं. लेकिन इसका अर्थ ये नहीं है कि मैं उन्हें इस पद के लिए चुनूं. क्योंकि इसके बाद मुझ पर भाई भतीजावाद का आरोप लगेगा.

इधर इस मामले में चल रही बहस पर इवांका ट्रंप ने तब लगाम लगा दी थी, जब उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए कहा था कि व्हाइट हाउस की सेवा करना बड़े गर्व की बात है. लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि राष्ट्रपति इस पद के लिए किसी योग्य व्यक्ति को चुनेंगे. मैं ये साफ कर दूं कि वह मैं नहीं हूं.

कहा जा रहा है कि इस रेस में कई लोग शामिल हैं. खुद ट्रंप ने कहा, उनके सामने कई विकल्प हैं. इस रेस में अमेरिका की डिप्टी नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर डीना पॉवेल का नाम भी है. उम्मीद की जा रही है कि डोनाल्ड ट्रंप इस अहम पद के लिए दो से तीन हफ्ते में किसी नए नाम की घोषणा कर सकते हैं

Tags:
Next Story
Share it