पार्सल विस्फोटक भेजने वाला संदिग्ध गिरफ्तार, ट्रंप ने कहा- होनी चाहिए उचित कार्रवाई

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आलोचकों और डेमोक्रेट्स को संदिग्ध पैकेट और विस्फोटक डाक के जरिये भेजने के संबंध में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। अमेरिकी न्याय विभाग की की प्रवक्ता ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में रखा गया है। वहीं अमेरिकी मीडिया का कहना है कि संदिग्ध को पूछताछ के लिए फ्लोरिडा ले जाया जाएगा। बता दें कि अभी तक कम से कम 12 लोगों को संदिग्ध पैकेट मिल चुके हैं।

होनी चाहिए उचित कार्रवाई

संदिग्ध पैकेट और विस्फोटक भेजे जाने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान आया है। उन्होंने कहा कि डाक से विस्फोटक भेजने वाले आतंकवादी को पूरी तरह दण्डित किया जाना चाहिए।

Tags:
Next Story
Share it