अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर आई मुसीबत, टैक्स चोरी का लगा आरोप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर आई मुसीबत, टैक्स चोरी का लगा आरोप
X

लम्बे समय से अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के दौरान नियमों का उल्लघन करने और भ्रस्टाचार जैसे गंभीर आरोपों में घिरे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर अब एक और गंभीर आरोप लग चुका है। इस बार उनपर टैक्स चोरी करने का आरोप लगा है। इस आरोप के अनुसार राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने पिता को भी टैक्स चोरी में मदद कर चुके है।

अमेरिका के एक प्रतिष्ठित अखबार ने हाल ही में पेश की अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि राष्ट्रपति बनने से काफी पहले ही अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने पिता जाने माने बिल्डर फ्रेड सी. ट्रंप की की करोड़ों की सम्मति और व्यापार में टैक्स चोरी कर के ही करोड़ों रूपए हासिल कर लिए थे। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ट्रम्प ने अपनी युवा अवस्था में ही अपने पिता से मिली इस संपत्ति को छुपाने के लिए एक फर्जी कंपनी भी खोल ली थी। उन्होंने अपने पिता को टैक्स चोरी में मदद कर के तक़रीबन 41.3 करोड़ डॉलर कमा लिए थे।

हालंकि राष्ट्रपति ट्रम्प ने इन सभी आरोपों को सरासर झूट बताया है। इसके साथ ही व्हाइट हाउस की ओर से भी इस खबर पर नाराजगी जताई गई है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने इस खबर का दावा करने वाले अखबार से माफी मांगने को कहते हुए कहा है कि फ्रेड ट्रंप की मौत को भी 20 साल से अधिक समय हो गया है। ऐसे में इस अखबार द्वारा ऐसे भ्रामक खबर फ़ैलाना बेहद दुखद है।

Tags:
Next Story
Share it