भ्रष्टाचार के मामले में नवाज शरीफ के भाई शहबाज को किया गिरफ्तार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद इमरान खान के राज में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रह चुके शहबाद शरीफ को भ्रष्टाचार के आरोप गिरफ्तार किया गया है। शहबाज पीएमएल-एन के अध्यक्ष और नेशनल असेंबली (पाकिस्तानी संसद) में विपक्ष के नेता हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक शहबाज को नेशनल असेंबली ब्यूरो (एनएबी) ने गिरफ्तार किया है।
पाकिस्तानी न्यूज के अनुसार शहबाज को आशियाना-ए-इकबाल हाउसिंग स्कीम मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस योजना की लागत 14 अरब रुपये थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद में एनएबी ने एक प्रेस रिलीज जारी की है। जिसमें बताया गया है कि शहबाज शरीफ को 6 अक्तूबर को लाहौर स्थित एनएबी की अदालत में पेश किया जाएगा।
एनएबी के बाहर सुरक्षा के तहत भारी संख्या में पाक रेंजर्स को भी तैनात किया गया है। गिरफ्तारी के बाद से ही पीएमएल-एन के समर्थक ब्यूरो के बाहर जुटने शुरू हो गए हैं। मामले पर सत्तारूढ़ पार्टी पीटीआई के नेता नईमुल हक का कहना है कि वह शहबाज की गिरफ्तारी के तथ्यों से अवगत नहीं हैं। कानून की नजर में सभी नागरिक बराबर हैं।
बता दें आशियाना हाउसिंग स्कीम मामले में लाहौर विकास प्राधिकरण के पूर्व महानिदेशक अहद चीमा और फवाद हसन पहले से ही एनएबी की हिरासत में हैं। इस मामले के अलावा शहबाज साफ पानी कंपनी घोटाले के भी आरोपी हैं। गैरतलब है कि शहबाज के भाई नवाज शरीफ पहले ही भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं।