Public Khabar

गंभीर आरोपों के बावजूद कावानाह ने संभाली अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की कमान

गंभीर आरोपों के बावजूद कावानाह ने संभाली अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की कमान
X

अमेरिका के मशहूर वकील और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के चहेते ब्रेट कावानाह यौन शोषण जैसे गंभीर आरोपों में घिरे होने के बावजूद अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट के जज चुन लिए गए है। उन्होंने अमेरिकी सीनेट के इस फैसले के कुछ समय बाद ही अपने पद की शपथ भी ग्रहण कर ली है।

53 वर्षीय ब्रेट कावानाह को कल (शनिवार ) शाम अमेरिकी सीनेट द्वारा अमेरिका की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ अमेरिका का जज चुना गया है। उन्हें 50 में से 48 वोट मिले है। उन्हें मेरिकी सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने कल शाम ही इस पद की शपथ दिलाई है। इस तरह वे अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के 114वें न्यायाधीश बन गए है। ब्रैट की इस सपथ के दौरान उनकी पत्नी एश्ले कावानाह भी मौजूद थी।

उल्लेखनीय है कि ब्रैट पैट पिछले कुछ समय में बेहद संगीन आरोप लगे है। कुछ दिनों पहले ही उनपर एक एक कर के दो महिलाओं ने यौन शोषण करने और धमकी देने का आरोप लगाया था। इनमे से एक महिला का आरोप था कि ब्रेट ने क़रीबन 36 साल पहले उनका यौन शोषण किया था जब वे हाई स्कुल में थी। वही दूसरी महिला ने भी उनके साथ 25 साल पहले यौन शोषण किये जाने की शिकयत करते हुये मामला दर्ज करवाया था।

Tags:
Next Story
Share it