किम के सौतेले भाई की हत्या में संदिग्ध महिला ने स्वीकार किए कम गंभीर आरोप

किम के सौतेले भाई की हत्या में संदिग्ध महिला ने स्वीकार किए कम गंभीर आरोप
X

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई की हत्या की संदिग्ध वियतनामी महिला ने सोमवार को कम गंभीर आरोप स्वीकार कर लिए और अब उसे जल्द रिहा होने की उम्मीद है. इससे पहले इंडोनेशिया की उसकी सह-आरोपी को गत महीने रिहा किया गया है.दोआन थी हुओंग मुस्कुराई और उसने कहा, ''मैं खुश हूं.'' इससे पहले अभियोजकों ने उसकी कानूनी टीम को मलेशियाई अदालत में नए आरोप की जानकारियां दी.उस पर कुआलालम्पुर हवाईअड्डे पर किम जोंग नाम को नर्व एजेंट देकर हत्या करने के आरोप में 2017 से मुकदमा चल रहा है.उसके वकील सलीम बशीर ने शाह आलम में हाई कोर्ट के बाहर पत्रकारों को बताया कि 30 वर्षीय महिला पर हत्या के बजाय खतरनाक हथियारों से नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया जिसे उसने स्वीकार कर लिया. इस जुर्म के तहत उसे अधिकतम 10 साल की जेल की सजा हो सकती है लेकिन वकील ने कहा कि उसे कम सजा मिल सकती है.

Next Story
Share it