अमेरिकी खुफिया सेवा के प्रमुख निदेशक रैनडॉल्फ टेक्स एलेस देंगे इस्तीफा ,ट्रंप ने जेम्स एम मुर्रे को यूएसएसएस का करियर सदस्य चुना
- In विदेश 9 April 2019 1:24 PM IST
व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन में मची हलचल के बदस्तूर जारी रहने का संकेत देते हुए सोमवार को बताया कि खुफिया सेवा के प्रमुख अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. खुफिया सेवा पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के दौरे पर आने वाले राष्ट्र अध्यक्षों की सुरक्षा का जिम्मा होता है. ट्रंप की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने एक बयान में कहा, ''अमेरिकी खुफिया सेवा के निदेशक रैनडॉल्फ टेक्स एलेस जल्द जाने वाले हैं और राष्ट्रपति ट्रंप ने जेम्स एम मुर्रे को यूएसएसएस का करियर सदस्य चुना है जो मई में निदेशक का प्रभार संभालेंगे.''
बता दें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते सोमवार को ही अमेरिकी खुफिया सेवा संगठन के प्रमुख को पद से हटाने का आदेश दिया था. ट्रंप की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने एक बयान में कहा था कि 'एलेस ने अपने कार्यकाल के दौरान काफी अच्छा काम किया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी उनके अच्छे काम के लिए उनका आभार व्यक्त किया है.' बता दें इससे पहले अमेरिका के गृह सुरक्षा मामलों की प्रमुख कस्ट्रजेन नील्सन ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद एलेस को भी पद से हटाने के आदेश दे दिए गए.