न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों में खूनी नरसंहार का वीडियो अपने पास रखने वालों को मिली जान से मारने की धमकी
- In विदेश 16 April 2019 12:13 PM IST
न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों में पिछले महीने एक बंदूकधारी के खूनी नरसंहार का वीडियो अपने पास रखने वाले या उसे प्रसारित करने के आरोपियों को जान से मारने की धमकियां मिल रही है. स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बीते 15 मार्च को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर की दो मस्जिदों में वीभत्स नरसंहार की वीडियो की फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग की गई और हमले के कुछ घंटों बाद ही वह इंटरनेट पर तेजी से फैल गया था, जिसे लेकर अब ऐसे लोगों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिनके पास क्राइस्टचर्च में हुए हमले से संबंधित वीडियोज हैं.
ऐसे में अब अधिकारियों ने भी लोगों को वीडियो साझा करने के खिलाफ आगाह किया है. इस वीडियो को उन्होंने न्यूजीलैंड में गैरकानूनी घोषित किया है. इस घटना का वीडियो रखने वाले या उसे प्रसारित करने के आरोप में छह लोगों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया. क्राइस्टचर्च कोर्ट न्यूज वेबसाइट के अनुसार अभियोजक पिप करी ने कहा कि कुछ लोगों को पहले ही जान से मारने की धमकी दी गई है.