शिखर वार्ता में शामिल होने के लिए जल्द ही रूस की यात्रा करेंगे किम: केसीएनए
- In विदेश 23 April 2019 1:31 PM IST
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पहली शिखर वार्ता में शामिल होने के लिए ''जल्द'' ही रूस की यात्रा करेंगे. उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने इस संबंध में रूस की पहले की गई घोषणा की पुष्टि की. उत्तर कोरिया की आधिकारिक केसीएनए संवाद समिति ने कहा कि किम पुतिन के ''आमंत्रण पर जल्द रूस की यात्रा करेंगे''.
उसने कहा, ''इस यात्रा के दौरान दोनों वार्ता करेंगे.'' केसीएनए ने यह नहीं बताया कि दोनों कब और कहा मुलाकात करेंगे. इससे पहले पिछले सप्ताह रूस ने कहा था कि दोनों नेताओं के बीच 15 अप्रैल के बाद रूस में मुलाकात होगी लेकिन उसने भी विस्तृत जानकारी मुहैया नहीं कराई थी. किम और पुतिन के बीच बैठक संभवत: आगामी बुधवार या गुरुवार को व्लादीवोस्तोक में हो सकती है. दोनों राष्ट्रों के मध्य होने वाला यह शिखर सम्मेलन आठ साल बाद होगा. आठ साल पहले किम जोंग द्वितीय ने रूसी प्रमुख दिमित्री मेदवेदेव से मुलाकात हुई थी.
गौरतलब है कि किम की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से वियतनाम की राजधानी हनोई में दो महीने पहले मुलाकात हुई थी लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही थी. ट्रम्प उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों पर कोई समझौता किए बिना ही अमेरिका लौट गए थे. किम चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से एक साल के अंतराल में चार बार मुलाकात कर चुके हैं. रूस का पक्ष है कि वह चाहता है कि उत्तर कोरिया पर लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों में ढील दी जाए.