अमेरिका में विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सहित छह लोगों की मौत

अमेरिका में विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सहित छह लोगों की मौत
X

अमेरिका के टेक्सास में एक छोटा विमान सोमवार को लैडिंग करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में छह लोग यात्रा कर रहे थे. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. इस घटना की जानकारी एक अधिकारी ने दी. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि जो विमान दुर्घटना का शिकार हुआ है वह दो इंजनों वाला एक छोटा यात्री विमान था. जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि यह स्थानीय समय के अनुसार सुबह के करीब नौ बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

बता दें कि मरने वाले छह लोगों में एक पायलट भी शामिल है. विमान के दुर्घनाग्रस्त होने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. अधिकारियों ने कहा कि अभी इस बात की पड़ताल की जा रही है कि विमान किन कारणों से नष्ट हुआ. उन्होंने कहा कि इस बात का जांच के बाद खुलासा होगा कि विमान में कुछ टेक्निकल खराबी थी या फिर यह किसी लापरवाही के चलते यह दुर्घटना ग्रस्त हुआ.

Tags:
Next Story
Share it