अमेरिका के होनोलुलु उपनगर में हेलीकॉप्टर हादसे में तीन लोगों की मौत

अमेरिका के होनोलुलु उपनगर में हेलीकॉप्टर हादसे में तीन लोगों की मौत
X

अमेरिका के उपनगर होनोलुलु में सोमवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में तीन सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक स्थानीय निवासी लेलेओ क्नाप्पेनबर्गर ने उसने सुबर हेलीकॉप्टर के धमाके की आवाज सुनी थी. उसने जानकारी दी कि आवाज सुनकर जब वह घर से सड़क की तरफ भागा तो उसने सड़क पर हेलीकॉप्टर का मलबा पाया. लेलेओ ने बताया कि धमाका इतनी तेज हुआ मानों सड़क पर कोई बड़ा सा आग का गोला आ गया हो.

लेनेओ ने कहा कि हेलीकॉप्टर के कई टुकड़े हो गए. संघीय विमानन प्रशासन के प्रवक्ता इयान ग्रेगर ने बताया कि एजेंसी के अनुसार चार लोगों की क्षमता वाले हेलीकॉप्टर रोबिन्सन आर44 में तीन लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण अभी पता नहीं चला है. ग्रेगर ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि घटना का असली कारण क्या है. उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी स्थानीय निवासी को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Tags:
Next Story
Share it