Public Khabar

दुनिया की सबसे तेज चलने वाली बुलेट ट्रेन का जापान ने किया ट्रायल,

दुनिया की सबसे तेज चलने वाली बुलेट ट्रेन का जापान ने किया ट्रायल,
X

जापान ने दुनिया की सबसे तेज बुलेट ट्रेन का ट्रायल शुरू कर दिया है। यह 400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है। माना जा रहा है कि गति के मामले में यह चीन को पीछे छोड़ देगी। सीएनएन के मुताबिक, शिनकानसेन ट्रेन के एएलएफए-एक्स वर्जन की ट्रेन का ट्रायल शुरू हो गया है।

जब 2030 में इसका परिचालन शुरू होगा तब इसे 360 किलोमीटर प्रति घंटे (224 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से दौड़ाया जाएगा। इससे यह आसानी से दुनिया की सबसे तेज गति से चलने वाली बुलेट ट्रेन बन जाएगी। यह ट्रेन चीन की फुक्सिंग ट्रेन के मुकाबले 10 किलोमीटर तेज गति से दौड़ेगी। फुक्सिंग ट्रेन का डिजाइन भी समान क्षमताओं के साथ एएलएफए-एक्स वर्जन वाला है।

इसका ट्रायल आधी रात के बाद सप्ताह में दो दिन सेनडाई और ओमोरी स्टेशनों के बीच किया जाएगा। इन दोनों शहरों के बीच की दूरी 280 किलोमीटर है। लंबी नाक की तरह की यह ट्रेन ऐसी लगती है जैसे दस कारें एक साथ खड़ी हों।

Next Story
Share it