Public Khabar

ब्रिटिश युद्धपोत के कैप्टन को पद से हटाया गया, जानिये ये है पूरी वजह

ब्रिटिश युद्धपोत के कैप्टन को पद से हटाया गया, जानिये ये है पूरी वजह
X

ब्रिटिश रॉयल नेवी के सबसे बड़े और अत्यंत शक्तिशाली युद्धपोत एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ के कैप्टन को उनके कमान से हटा दिया गया है। सप्ताहांत में सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग करने के कारण उनके खिलाफ यह कदम उठाया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया में दी गई।

रॉयल नेवल ने पुष्टि की कि 50 वर्षीय कमाडोर निक कूक-प्रिएस्ट को नई भूमिका में तैनात किया गया है। लेकिन इसका कोई कारण नहीं बताया है। लेकिन नौसेना के सूत्रों ने मीडिया से कहा कि उन्होंने अपने निजी काम के लिए रक्षा मंत्रालय की कार का इस्तेमाल किया था। इसी कारण से उन्हें पद से हटाया गया है।

विमान वाहक युद्धपोत पर नए कमांडिंग अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। रॉयल नेवी युद्धपोत और उसके कैप्टनों को सरकारी कर्तव्य के लिए कार दी गई है।

Next Story
Share it