सीरिया के अलेप्पो शहर में को जिहादियों के रॉकेट हमले में 11लोगों की मौत

सीरिया के अलेप्पो शहर में को जिहादियों के रॉकेट हमले में 11लोगों की मौत
X

सीरिया के अलेप्पो शहर में रविवार को जिहादियों के रॉकेट हमले में कम से कम 11 लोग मारे गये. सरकारी न्यूज एजेंसी सना ने यह खबर दी. अलेप्पो शहर पर राष्ट्रपति बशर अल-असद का शासन है.

अलेप्पो देश के उत्तर में इदलिब के पास स्थित है. इदलिब प्रांत पर सीरिया के पूर्व अल-कायदा सहयोगी हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) का दबदबा है.

Tags:
Next Story
Share it