अमेरिका में 136 यात्रियों को ले जा रहे बोइंग 737 विमान की नदी में क्रैश लैंडिंग
- In विदेश 4 May 2019 12:15 PM IST
अमेरिका में एक विमान हादसा हुआ है। यहां एक बोइंग 737 विमान फ्लोरिडा नदी में घुस गया। इस विमान पर 136 लोग सवार थे। हालांकि, किसी के घायल होने की खबर नहीं है। सूत्रों की मानें तो विमान भारी आंधी के दौरान रनवे पर उतरने का प्रयास कर रहा था, लेकिन फिसलकर नदी में गिर गया।
नौसेना एयर स्टेशन के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को लैंडिंग के बाद फ्लोरिडा के जैक्सनविले के पास सेंट जॉन्स नदी में 136 लोगों को ले जा रहा बोइंग 737 विमान फिसल गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में कम से कम दो लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।
स्थानीय समय के अनुसार 9 बजकर 40 मिनट पर ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि विमान तेज आंधी के दौरान उतरने का प्रयास कर रहा था, लेकिन रनवे के अंत में मौजूद नदी में फिसल कर गिर गया।
जैक्सनविले के मेयर, लेनी करी ने ट्विटर पर कहा कि उड़ान में सभी लोग सुरक्षित हैं। चालक दल पानी में जेट ईंधन को नियंत्रित करने के लिए काम कर रहे है। करी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उन्हें मदद की पेशकश करने के लिए बुलाया था।वहीं, जैक्सनविले शेरिफ कार्यालय ने ट्विटर पर हादसे के बाद कि दो तस्वीरें भी शेयर की हैं। तस्वीर में विमान नदी के पर तैरता हुआ नदर आ रहा है। शेरिफ कार्यालय ने कहा कि हादसे के बाद विमान डूबा नहीं, हर व्यक्ति सुरक्षित है।
विमान पर मियामी एयर इंटरनेशनल का लोगो दिखाई दे रहा है। बता दें कि मियामी एयर इंटरनेशनल एक चार्टर एयरलाइन है, जो बोइंग 737-800 विमानों के बेड़े का संचालन करती है।