एपल वॉच से खुलासा, पत्रकार जमाल खाशोगी को पहले टॉर्चर किया, फिर 15 लोगों ने किए टुकड़े

एपल वॉच से खुलासा, पत्रकार जमाल खाशोगी को पहले टॉर्चर किया, फिर 15 लोगों ने किए टुकड़े
X

तुर्की के सऊदी अरब दूतावास से गायब हुए वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खाशोगी के मामले में अब नया खुलासा हुआ है. तुर्की के एक अखबार सबाह के हवाले से कहा जा रहा है कि उनकी एपल वॉच के जरिए उनकी हत्या के सारे सबूत दर्ज हो गए हैं. जमाल खाशोगी 2 अक्टूबर को जब तुर्की के सऊदी अरब दूतावास में अपने निजी काम से गए थे, तब उन्होंने अपनी एपल वॉच ऑन कर ली थी. जमाल के गायब होने के बाद सऊदी अरब पर पूरी दुनिया का दबाव बढ़ रहा था. इस कारण उसने इस मामले में जांच का भरोसा दिया था. खुद अमेरिका इस मामले पर नजर रख रहा था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले में सऊदी अरब सरकार से बातचीत की थी.

जमाल खाशोगी की हत्या की आशंका तो पहले ही व्यक्त की जा चुकी थी, लेकिन सऊदी अरब लगातार इस बात से इनकार करता आ रहा था. जब दबाव बढ़ा तो उसने जांच को आगे बढ़ाया. अब जो तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं, उनके अनुसार, सऊदी अरब के दूतावास में जमाल खाशोगी को पहले बुरी तरह टॉर्चर किया गया इसके बाद उन्हें मार दिया गया. जब उनके साथ ये सब हो रहा था, तो उनकी आवाज उनके एपल वॉच के जरिए फोन और आई क्लाउड पर सेव हो गई थी. समाचार पत्र का दावा है जो लोग हत्या में शामिल हैं, उनकी आवाज भी रिकॉर्ड हो गई है. जमाल खाशोगी के सऊदी अरब कॉन्सुलेट में जाने का वीडियो फुटेज पहले ही सामने आ चुका है. लेकिन सऊदी अरब प्रशासन कह चुका है कि वह यहां से तुरंत निकल गए थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

सुरक्षा अधिकारियों को जमाल खाशोगी का फोन बाहर उनकी मंगेतर के पास था, इसमें वह सभी आवाज रिकॉर्ड हो गईं. जब खाशोगी को टॉर्चर किया जा रहा था, उस समय उनके हत्यारों को इस एपल वॉच का पता लगा, उन्होंने इसे कई अलग अलग पासवर्ड डालकर इसे खोलने की कोशिश की, जब वह कामयाब नहीं हो सके, तो उन्होंने इसे जबर्दस्ती जमाल खाशोगी के फिंगरप्रिंट से खोला. इसके बाद उन्होंने इसमें कुछ ऑडियो फाइल्स को डिलीट कर दिया.

द सन के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि जमाल को 15 लोगों की एक टीम ने टॉर्चर किया, इसके बाद उनके शव के टुकड़े कर दिए गए. वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक ऑडियो में जमाल खाशोगी की चीखें सुनी जा सकती हैं. इसके अलावा दूसरे शख्स की आवाज भी सुनी जा सकती है, जो अरबी में बात कर रहा है

Tags:
Next Story
Share it