कम्बोडिया में धाराशाही हुई निर्माणाधीन इमारत, 17 लोगों की मौत की पुष्टि
- In विदेश 23 Jun 2019 11:08 AM IST
कम्बोडिया में निर्माणाधीन...Editor
कम्बोडिया में निर्माणाधीन इमारत गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. इमारत का निर्माण चीन की कंपनी करा रही थी.
घटना दक्षिण पश्चिमी कम्बोडिया के तटवर्ती सिहानुकविले कस्बे के कसीनो-रिसॉर्ट में शनिवार को हुई थी. इस संबंध में चीनी इमारत के मालिक, निर्माण कंपनी के प्रमुख और ठेकेदार समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.
सात मंजिला इमारत के निर्माण का काम लगभग पूरा हो गया था. इमारत के मलबे में अब भी दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका है. एक बयान में कहा गया है कि प्रीह सिहानुक प्रांतीय अधिकारियों ने जानकारी दी है कि दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हैं.