ट्रम्प ने स्वच्छ पर्यावरण की सहायता राशि में 2 अरब डॉलर की कटौती की, गरीब देशों के लिए और राशि जुटाएगा UN

संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी जलवायु निधि में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की ओर से कोष को मिलने वाले अनुदान के एक बड़े हिस्से पर रोक लगा दी. जबकि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जलवायु निधि को तीन अरब डॉलर की राशि देने का वादा किया था लेकिन ट्रंप ने इसमें से दो अरब डॉलर की राशि को रोक दिया है.
1 अरब डॉलर से ज्यादा राशि के अनुदान को मंजूरी
हालांकि संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी जलवायु निधि ने 19 नई परियोजनाओं के लिए एक अरब डॉलर से ज्यादा राशि के अनुदान को मंजूरी दी है ताकि विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद मिल सके. बहरीन में शनिवार को समाप्त हुई चार दिवसीय बैठक में ''हरित जलवायु निधि'' से जुड़े अधिकारियों में सहमति बनी कि वे अगले साल और धन जुटाने का प्रयास करेंगे क्योंकि 6.6 अरब डॉलर की शुरूआती पूंजी जल्द ही खर्च हो जाएगी.