मॉरिसन ने PM पद की शपथ ली, कैबिनेट में रिकॉर्ड 7 महिलाओं को शामिल किया

मॉरिसन ने PM पद की शपथ ली, कैबिनेट में रिकॉर्ड 7 महिलाओं को शामिल किया
X

स्कॉट मॉरिसन ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राजधानी कैनबरा में आयोजित एक समारोह में ऑस्ट्रेलिया में महारानी एलिजाबेथ के आधिकारिक प्रतिनिधि गवर्नर जनरल सर पीटर कोस्ग्रोव ने मॉरिसन को शपथ दिलाई. उनके साथ उप प्रधानमंत्री माइकल मैककॉर्मेक ने भी शपथ ली.

इस दौरान मॉरिसन की नई कैबिनेट ने भी शपथ ली है. इसमें रिकॉर्ड सात महिलाओं को शामिल किया गया है.

इसके अलावा संघीय कैबिनेट के सदस्य के तौर पर शपथ लेने वालों में आदिवासी केन वयाट भी शामिल रहे जो समारोह के दौरान कंगारू की खाल की पारंपरिक पोशाक पहने हुए थे.

हाल में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री मॉरिसन की पार्टी के अगुवाई वाले गठबंधन को बहुमत मिला है.

Next Story
Share it