Home > विदेश > America Iran Tension: अमेरिका ने ईरान को चेताया, हमला किया तो देंगे कड़ा जवाब

America Iran Tension: अमेरिका ने ईरान को चेताया, हमला किया तो देंगे कड़ा जवाब

America Iran Tension: अमेरिका ने ईरान को चेताया, हमला किया तो देंगे कड़ा जवाब

परमाणु करार टूटने के बाद...Editor

परमाणु करार टूटने के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बेहद बढ़ गया है। अमेरिका ने ईरान को साफ तौर पर चेताया है कि तेहरान की ओर से अमेरिकी हितों या नागरिकों के खिलाफ किसी भी तरह का हमला होता है तो उसका तुरंत और कड़ा जवाब दिया जाएगा।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने सख्त लहजे में आगाह किया, 'तेहरान में बैठी सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि वे या उनकी ओर से अमेरिकी हितों या नागरिकों के खिलाफ कोई हमला होता है तो अमेरिका त्वरित और निर्णायक कार्रवाई कर उसका जवाब देगा। ईरान हमारे संयम को संकल्प का अभाव समझने की भूल ना करे। ईरानी शासन ने अभी तक हिंसा का विकल्प चुना है। हम समृद्धि की राह देखने वाले तेहरान के लोगों से अपील करते हैं कि वे तनाव दूर करने के लिए अपने शासन के इस बर्ताव में बदलाव लाएं।'इसके एक दिन पहले बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के लौह, इस्पात, एल्यूमीनियम और तांबा क्षेत्रों पर अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंधों का ऐलान किया था।

परमाणु करार से पिछले साल हटा अमेरिका

डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल 8 मई को ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से अमेरिका के हटने का ऐलान किया था। इसके बाद उसके तेल निर्यात को रोकने के साथ ही उस पर कई और प्रतिबंध लगा दिए।

ट्रंप ने ईरान पर यह कार्रवाई उसके परमाणु कार्यक्रम और आतंकी गतिविधियों को लेकर की थी। ईरान ने 2015 में अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, चीन, फ्रांस और जर्मनी के साथ परमाणु करार किया था।

Tags:    
Share it
Top