न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री चुने गए बिल इंग्लिश

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री चुने गए बिल इंग्लिश
X

वेलिंगटन. न्यूजीलैंड के वित्त मंत्री बिल इंग्लिश देश के नये प्रधानमंत्री चुने गये हैं. सामाजिक आवास मंत्री पाउला बेनेट ने संसद भवन में आयोजित एक बैठक के बाद इंग्लिश के नाम की घोषणा की. इंग्लिश इस दौड़ में एकमात्र उम्मीदवार थे.

इंग्लिश की नियुक्ति जॉन की के प्रधानमंत्री के पद से हटने के बाद हुई है. इंग्लिश कल प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. वित्त मंत्री का पदभार अब वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री स्टीवन जोयस संभालेंगे.

साल 2008 में नेशनल पार्टी के सत्ता में आने के बाद इंग्लिश देश के उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री थे.

साल 1990 में संसद में निर्वाचित होने से पहले साउथ आइसलैंड में एक किसान और न्यूजीलैंड ट्रेजरी में विश्लेषक थे.


See more on next page

  • 1
  • 2

  • Next Story
    Share it