UN के कदम का अमेरिका ने किया स्वागत,
- In विदेश 2 May 2019 11:22 AM IST
अमेरिका ने ''जैश ए मोहम्मद'' सरगना मसूद अजहर को बुधवार को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के संयुक्त राष्ट्र के कदम का स्वागत करते हुए आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान से सतत कार्रवाई करने और अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को निभाते रहने की मांग की है. उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश सरगना अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है. इसे भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है. अजहर को काली सूची में डालने के अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के एक प्रस्ताव पर से चीन द्वारा अपनी रोक हटाने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने यह घोषणा की.
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका मसूद अजहर को संरा 1264 आईएसआईएल एवं अलकायदा प्रतिबंध सूची से जोड़े जाने का स्वागत करता है, जो संरा के सभी सदस्य देशों द्वारा संपत्ति कुर्क करना, यात्रा प्रतिबंध लगाना और हथियार संबंधी प्रतिबंध लगाने को जरूरी बनाता है.''
प्रवक्ता ने कहा, ''हमें उम्मीद है कि सभी देश इन दायित्वों का पालन करेंगे.'' उन्होंने कहा कि जैश संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी संगठन है और इसका संस्थापक एवं सरगना होने के नाते अजहर संरा द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के सभी मानकों को स्पष्ट रूप से पूरा करता है.
उन्होंने कहा, ''हम पाकिस्तान के खुद के भविष्य के लिए उसके प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा जताई गई इस प्रतिबद्धता का स्वागत करते हैं कि वह अपनी सरजमीं से किसी आतंकवादी या आतंकी संगठन को संचालित नहीं होने देंगे. हम पाक सरकार के शुरूआती कदमों से प्रोत्साहित हैं. हम आगे भी आशा करते हैं.''