एमिटी की छात्रा को मिला 1.30 करोड़ का पैकेज, माइक्रोसॉफ्ट ने ऑफर की जॉब

एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की पूर्व छात्रा कथा चंदा को प्रतिवर्ष 1.03 करोड़ का पैकेज मिला है। छात्रा को अमेरिका की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में नौकरी का ऑफर दिया है।
वह एमिटी में बीटेक (सीएसई) की पढ़ाई कर चुकी है। बीटेक के दौरान ही सिंगापुर युनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन में बड़ी परियोजना पर कार्य किया था। उसकी दिलचस्पी अनुसंधान एवं नवाचार में रही है।
इसके साथ-साथ उन्होंने मेडिकल इमेजिंग समस्या पर भी काम किया। कथा चंदा माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में नौकरी मार्च से ज्वाइन करेगी। वहां वह एक ऐसी टीम का हिस्सा बनेगी, जिसमें सुरक्षा प्रणालियों को डिजाइन किया जाता है।
Tags:
Next Story