नौकरियां ही नौकरियां: JKPSC के जरिये विभिन्न पदों पर नौकरी का मौका, ऐसे करें आवेदन

जम्मू एंड कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर (लेक्चरर)/ लेडी मेडिकल ऑफिसर/ केजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर इत्यादि पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
जम्मू एंड कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन
वेबसाइटः www.jkpsc.nic.in
कुल पदः 330
पदों का विवरण : असिस्टेंट प्रोफेसर (लेक्चरर)/लेडी मेडिकल ऑफिसर/ केजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर इत्यादि
शैक्षणिक योग्यता : पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष, (01 जनवरी, 2018 के अनुसार)
ऐसे करें आवेदन : आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
अंतिम तिथि : 19 फरवरी, 2018
आवेदन शुल्क : अनारक्षित वर्ग को 805 रुपये व आरक्षित वर्ग को 405 रुपये बैंक चालान द्वारा भुगतान करना होगा।
वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए नौकरी
प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड
वेबसाइटः www.pdilin.com
कुल पदः 118
पदों का विवरण : सीनियर इंजीनियर (ग्रेड- I, II, III)/ इंजीनियर (ग्रेड- I, II, III)
शैक्षणिक योग्यता : पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित
आयु सीमा : अधिकतम 60 वर्ष (31 दिसंबर, 2017 के आधार पर)
ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवारों को विज्ञापित पदों पर साक्षात्कार के लिए PDIL की वेबसाइट पर क्लिक कर अंतिम तिथि तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
आवेदन शुल्कः 400 /200 रुपये (वर्गानुसार)
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 28 जनवरी, 2018
प्रोजेक्ट असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए वैकेंसी
केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ
वेबसाइट: www.cdriindia.res.in
कुल पदः 16
पदों का विवरण : प्रोजेक्ट असिस्टेंट, प्रोजेक्ट फेलो एवं प्रोजेक्ट जेआरएफ
शैक्षणिक योग्यता : संबंधित क्षेत्र में परास्नातक डिग्री व अन्य निर्धारित योग्यताएं
आयु सीमा : अधिकतम 30/35 वर्ष
ऐसे करें आवेदनः उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें और साथ में मांगे गए सभी प्रमाणपत्रों की प्रतियों के साथ निर्धारित पते पर साक्षात्कार के दिन समय से पहले पहुंचे।
साक्षात्कार की तिथियां: 01/02 फरवरी, 2018
पता : सीएसआईआर- सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट, बीएस 10/1 जानकीपुरम एक्सटेंशन, सीतापुर रोड, लखनऊ-226031
दिल्ली मेट्रो में नौकरी का अवसर
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC)
वेबसाइट : www.delhimetrorail.com
पदों का विवरण : मैनेजर/ असिस्टेंट मैनेजर (03)
शैक्षणिक योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों में एमबीए / मास्टर इन ह्युमन रिसोर्स / एमएसडब्ल्यू की डिग्री एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं।
आयु सीमा : सीधी भर्ती के लिए 45 वर्ष एवं प्रतिनियुक्ति के लिए 50 वर्ष
आवेदन शुल्कः सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है।
अंतिम तिथिः 19 फरवरी, 2018
ऐसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र को भरें एवं मांगे गए सभी दस्तावेजों को अंतिम तिथि से पहले 'जनरल मैनेजर (एचआर) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंबा रोड नई दिल्ली' के पते पर भेज दें।
चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार और ग्रुप डिस्कशन के आधार पर
Tags:
Next Story