12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, रेलवे में निकली ग्रुप सी के लिए भर्तियां, जल्द करें आवेदन

रेलवे में खेल कोटा में ग्रुप सी के पदों की भर्ती हो रही है। योग्य उम्मीदवार 09 अक्टूबर 2018 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि 21 पदों के लिए ये भर्ती होनेे जा रही हैं। इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.swr.indianrailways.gov.in/ पर देख सकते हैं।
जरूरी योग्यता-
12 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण
मैट्रिकुलेशन और अपरेंटिसशिप कोर्स
मुख्य जानकारी
दक्षिण पश्चिमी रेलवे के पदों की जानकारी-
खेल कोटा - 21 पद
एथलेटिक्स (महिलाएं) - 04
एथलेटिक्स (पुरुष) - 02
बास्केट बॉल (महिलाएं) - 02
बॉडी बिल्डिंग (पुरुष) - 01
साइकल चलाना (पुरुष) - 02
वॉली बॉल (पुरुष) - 03
तैरना (पुरुष) - 02
टेबल टेनिस (पुरुष) - 01
हॉकी (पुरुष) - 04
महत्वपूर्ण तिथि-
आवेदन की तारीख शुरू हो रही है - 06 सितंबर 2018
आवेदन की अंतिम तिथि - 09 अक्टूबर 2018
स्थान- दक्षिण पश्चिमी
आयु सीमा-
18 से 25 साल तक के युवा आवेदन कर सकते है