ESIC SSO Recruitment 2018: 539 पदों पर भर्ती, शुरुआती वेतन 44,900 रुपये

ESIC SSO Recruitment 2018: कर्मचारी राज्य बीमा आयोग (ESIC) ने नोटिफिकेशन जारी कर 539 सोशल सेक्योरिटी ऑफिसर/मैनेजर ग्रेड-II/सुपरीटेंडेंट पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदक 4 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ESIC की ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 16-01-2014 तारीख को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अगर किसी उम्मीदवार ने 16.01.2014 विज्ञापन के तहत आवेदन किया है और अब तारीख में बदलाव के कारण उम्र की योग्यता को वह पूरा नहीं कर पा रहा है तो उसे उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. ऐसे उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत भी नहीं होगी. लेकिन इसके लिए उम्मीदवारों को पिछला रजिस्ट्रेशन नंबर बताना होगा.
इस बार कुल 539 पदों पर भर्ती होने वाली है, जिसमें से 294 पद सामान्य या अनारक्षित श्रेणी के लिए है, 82 पद SC श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए और 22 पद ST और 141 पद OBC श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हैं. इसके अलावा बचे हुई सीटें विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.
ESIC SSO Recruitment 2018: वेतन
ESIC इन पदों की सैलरी को 7वें वेतन आयोग, लेवल- 7 पे मैट्रिक्स के अनुसार कर दिया गया है. यानी अब इन पदों पर शुरुआती वेतन 44,900/ होगा. इसके अलावा नियुक्त होने वाले उम्मीदवार को DA, HRA और TA और अन्य एलाउंस भी समय-समय पर प्राप्त होगा.
RPSC RAS RTS Result 2018: इसी सप्ताह rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी होंगे नतीजे, ऐसे चेक करें
योग्यता:
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रैजुएट हों (कॉमर्स/लॉ/मैनेजमेंट से ग्रैजुएट उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी). कंप्यूटर पर काम करने का अनुभव हो.
उम्र सीमा :
आवेदक की उम्र 21-27 से होनी चाहिए. ESIC ने कई श्रेणियों के लिए उम्र सीमा में छूट का प्रावधान रखा है. ESIC का नोटिफिकेशन देखें.
ESIC SSO Recruitment 2018: ऐसे करें आवेदन
1. ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in पर जाएं.
2. वहां दिए गए लिंक 'APPLY ONLINE FOR RECRUITMENT TO THE POST OF SSO-2018 IN ESIC' पर क्लिक करें.
3. सभी जरूरी विवरण दें.
4. submit पर क्लिक करें.
5. फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट कर भी अपने साथ रख लें.
एप्लीकेशन फीस:
अनारक्षित श्रेणी : Rs 500
SC, ST, OBC और PWD: Rs 250
ESIC SSO Examination 2018: तीन फेज में होगी परीक्षा
फेज- 1
अंग्रेजी- 30 सवाल, 30 अंक, 20 मिनट
रीजनल एबिलिटी -35 सवाल 35 अंक, 20 मिनट
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – 35 सवाल, 35 अंक, 20 मिनट
फेज- 2
रीजनिंग/इंटेलिजेंस: 40 सवाल, 60 अंक, 35 मिनट
जनरल/इकोनोमी/फाइनांशियल/इंश्योरेंस अवेयरनेस – 40 सवाल, 40 अंक, 20 मिनट
अंग्रेजी भाषा – 30 सवाल, 40 नंबर, 30 मिनट का समय
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – 40 सवाल, 60 अंक, 35 मिनट
फेज- 3
कंप्यूटर स्किल टेस्ट (CST) – 50 अंक, 30 मिनट का समय मिलेगा
डिस्क्रिप्टिव पेपर – अंग्रेजी भाषा (लेटर राइटिंग और निबंध)