GATE 2019: इस तारीख से शुरू हो रहा है गेट 2019 का रजिस्ट्रेशन
GATE 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो जाएगी और 21 सितंबर तक छात्र आवेदन करा सकते हैं. इस यह प्रवेश परीक्षा आईआईटी मद्रास आयोजित कराने वाला है.
परीक्षा की तारीख :
GATE 2019 परीक्षा में 24 विषयों को शामिल किया जाएगा. इसकी परीक्षा दो फेज में होगी. पहला फेज 2 और 3 फरवरी 2019 को होगा. वहीं दूसरे फेज की परीक्षा 9 और 10 फरवरी 2019 को आयोजित की जाएगी.
परीक्षा से जुड़ा पूरा विवरण:
आवेदन कब से शुरू : 1 सितंबर 2018 से
आवेदन की आखिरी तारीख: 21 सितंबर 2018
एक्टेंडेड क्लोजिंग डेट: 1 अक्टूबर 2018
परीक्षा: पहला फेज – 2 और 3 फरवरी 2019 को, दूसरा फेज 9 और 10 फरवरी 2019 को
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड: 4 जनवरी 2019
परीक्षा का शहर बदलने की अंतिम तारीख: 16 नवंबर 2018 (अतिरिक्त शुल्क के साथ)
परीक्षा का रिजल्ट: 16 मार्च 2019
आवेदन शुल्क: 1500 (अनारक्षित वर्ग के लिए)
750 (महिलाओं के लिए)
750 (ST/SC/PwD)
योग्यता: BE, BTech, BPharmacy, BArch, BSc (Research), BS, MA, MSc, MCA, Int MSc, BSMS डिग्री धारक हो या फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा Int ME, MTech (post BSc) के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.